उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: फर्जी शस्त्र लाइसेंस के गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

शाहजहांपुर जनपद इन दिनों फर्जी लाइसेंस बनाने के मामले में पूरे यूपी में नंबर वन पर है. गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. फर्जी लाइसेंस बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By

Published : Aug 21, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

फर्जी लाइसेंस बनाने वाले दो लोगों गिरफ्तार.

शाहजहांपुर: पुलिस ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस के अंतरराज्यीय गिरोह का बड़ा खुलासा किया है. यहां पुलिस ने फर्जी लाइसेंस बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से 4 शस्त्र बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.

फर्जी लाइसेंस बनाने वाले दो लोग गिरफ्तार.

फर्जी शस्त्र लाइसेंस गिरोह का भंडाफोड़

  • शाहजहांपुर पुलिस ने फर्जी लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • इनके नाम अमर सिंह और कमल कुमार हैं.
  • उनके पास से पुलिस ने तीन राइफल, एक दो नाली बंदूक और पांच कारतूस बरामद किए हैं.
  • 5 फर्जी लाइसेंस भी बरामद हुए हैं.
  • गिरोह के अन्य 5 फरार लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
  • शस्त्र लाइसेंस विभाग का असलहा बाबू फर्जी लाइसेंस बनाने के मामले में जेल जा चुका है.
  • एक हफ्ते पहले गाजियाबाद पुलिस ने यहां के खुटार थाना क्षेत्र से अवस्थी गन हाउस के मालिक को फर्जी लाइसेंस बनाने के मामले में गिरफ्तार किया था.

पढ़ें-शाहजहांपुर: ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री के कर्मचारी एक महीने की हड़ताल पर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details