शाहजहांपुर: काकोरी कांड के महानायकों की दोस्ती गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है. यहां के लोग देशभक्त अशफाक उल्ला खां और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की सच्ची दोस्ती की कसमें खाते हैं. यह दोनों महानायक आपस में बहुत घनिष्ठ मित्र रहे थे. दोनों महापुरूष एक ही थाली में खाना खाते थे. इतना ही नहीं यहां के आर्य समाज मंदिर में बैठकर ये लोग देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने की योजना भी बनाया करते थे.
शाहजहांपुर जिला काकोरी शहीद के महानायक के नाम से जाना जाता है. यहां काकोरी कांड के महानायक रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खां ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज भी वोग शाहजहांपुर में अशफाक उल्ला खां और पंडित राम प्रसाद प्रसाद बिस्मिल की अटूट दोस्ती के लोग कसमें भी खाते हैं.