उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के चलते दोस्त ने ली दोस्त की जान - प्रेम प्रसंग में दोस्त की हत्या

यूपी के शाहजहांपुर में एक एलएलबी छात्र की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. प्रेम प्रसंग के चलते छात्र की हत्या उसके दोस्तों ने की थी. पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Mar 25, 2021, 3:12 AM IST

शाहजहांपुरः जिले में एक एलएलबी छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते छात्र की हत्या उसके दोस्तों ने की थी. पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया.

वारदात थाना कटरा क्षेत्र के मरैना गांव की थी. जहां कटरा थाने के पिपरिया गांव का रहने वाला हरिओम लॉ कॉलेज का छात्र था. वह 19 तारीख से लापता था. बताया जाता है कि छात्र हरिओम घर से पेपर देने के लिए कॉलेज गया था. इसके बाद से वह लापता हो गया था. वहीं परिवार वालों ने छात्र के लापता होने की रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज कराई थी.

चार दिनों से लापता छात्र का शव मंगलवार को सरसों के खेत में पड़ा मिला था. छात्र के शरीर पर चोटों के कई गहरे निशान भी मिले थे. वहीं छात्र हरिओम के पिता आशोक ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए एलएलबी छात्र के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी.

पुलिस ने छात्र हरिओम की हत्या के तीनों आरोपी सनी, योगेश, और आशीष को मुठभेड़ के दौरान बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में शामिल आरोपी युवती की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 315 बोर के तीन तमंचे, कारतूस और आला कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- फर्जी निकाहनामा तैयार कर युवती से गैंगरेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details