उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर 9 लाख की ठगी, जाना था UK भेज दिया यूक्रेन - man touriest visa

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. जहां युवक को टूरिस्ट वीजा पर यूके देश बताकर यूक्रेन भेज दिया. वहीं पीड़ित परिवार यूक्रेन में फंसे युवक के लिए मदद की गुहार लगा रहा है.

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर की 9 लाख रुपये की ठगी की

By

Published : Sep 13, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक शख्स को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां यूके में नौकरी के नाम पर युवक से लाखों रुपए ठग लिए गए और उसे टूरिस्ट वीजा पर यूक्रेन भेज दिया गया. युवक यूक्रेन में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए पीड़ित का परिवार भी मदद की गुहार लगा रहा है. मामले में पुलिस ने ठगी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर यूक्रेन के राजदूत से युवक की वापसी के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है.

विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी.

इसे भी पढ़ें:-नौकरी देने के नाम पर ठगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

जानिए क्या है पूरा मामला

  • थाना सिधौली के महासीर के रहने वाले अवतार सिंह से लखीमपुर के रहने वाले कुलबीर सिंह ने विदेश में नौकरी देने का झांसा दिया.
  • आरोप है कि कुलबीर सिंह और उसकी पत्नी ने अवतार सिंह से यूके भेजने के नाम पर 9 लाख रुपये ले लिए.
  • जानकारी के मुताबिक ठगों ने 5 मार्च 2019 को यूके भेजने की बजाय टूरिस्ट वीजा से यूक्रेन भेज दिया.
  • लाखों की ठगी के बाद से ही आरोपी फरार हैं जबकि यूक्रेन में फंसे अवतार सिंह से उसके परिवार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
  • इसके बाद परिवार ने अवतार सिंह के साथ किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है.
  • पीड़ित का परिवार यूके में फंसे बेटे की मदद के लिए गुहार लगा रहा है.

अवतार सिंह को यूके में फंसे हुए कई महीने हो गए हैं, लेकिन परिवार वालों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों ने कुलबीर सिंह और उसकी पत्नी सुखमीत कौर सहित चार लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. अवतार सिंह की वापसी के लिए यूक्रेन के दूतावास से कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details