उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, 10 से ज्यादा लोग बने शिकार - नौकरी के नाम पर ठगी

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को झांसा दिया गया. जानकारी के मुताबिक लगभग एक दर्जन युवक इसी तरह ठगी के शिकार हुए हैं.

नौकरी के नाम पर की युवकों से ठगी.

By

Published : Jun 20, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले से विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों रुपए की ठगी की गई. पीड़ित युवकों ने भारत आकर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके तफ्तीश में जुटी है.

नौकरी के नाम पर की युवकों से ठगी.

क्या है पूरा मामला

  • बंडा थाना क्षेत्र का रहने वाले जसविंदर सिंह यूरोप के आर्मीनिया देश में नौकरी करता है.
  • जसविंदर सिंह के पिता बलविंदर ने इसी क्षेत्र के युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा दिया.
  • जिसके बाद बंडा थाना क्षेत्र से तीन युवकों को टूरिस्ट वीजा पर आर्मीनिया भेजा गया और उनसे साढे चार लाख रुपये भी वसूले गए.
  • लेकिन उन्हें वहां नौकरी नहीं मिली.
  • टूरिस्ट वीजा खत्म होने पर आर्मीनिया सरकार ने तीनों युवकों को देश छोड़ने को कह दिया.
  • जिसके बाद तीनों युवक हिंदुस्तान वापस आ गए.
  • युवकों की मानें तो इलाके के लगभग एक दर्जन युवक इसी तरह आर्मीनिया जाकर ठगी के शिकार हुए हैं.

विदेश भेजने के नाम पर साढे चार लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.

- सुभाष चंद्र शाक्य, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details