शाहजहांपुर:जनपद में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के नाम पर एक छात्र से साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने छात्र को फोन पर शो के नाम पर कुछ सवाल पूछे, जिसके बाद छात्र को 25 लाख रुपये जीतने की बात कही गई.
शाहजहांपुर: 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर छात्र से ठगी, खाते से उड़ाए 40 हजार - शाहजहांपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के नाम पर एक छात्र से 40 हजार रुपये की ठगी की गई. छात्र को फोन पर कौन बनेगा करोड़पति शो के नाम पर कई सवाल पूछे गए, जिसके बाद 25 लाख रुपये जीतने की बात कही गई.
क्या है पूरा मामला
ताजा मामला थाना पुवायां के बितौली इलाके का है, जहां साइबर ठग ने बी.ए के छात्र को फोन पर कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कई सवाल पूछे और छात्र को बताया गया कि उसने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये के इनाम की धनराशि जीत ली है.
इसके बाद इनकम टैक्स और एनओसी जैसी तमाम कार्रवाई के नाम पर छात्र से ठग ने अपने खाते पर 40 हजार रुपये जमा करवा लिये. इसके बाद अब ठग फोन पर और पैसे जमा करने की बात कर रहा है. ठगी का शिकार होने पर इस परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: योगी पर कांग्रेस का तंज, गली-गली प्रचार के लिए घूमना पड़ रहा है