शाहजहांपुर: पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग का बड़ा खुलासा करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बाइक लिफ्टरों के पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिनको अलग-अलग जिलों से चुराया गया था. फिलहाल पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा
दरअसल पिछले कुछ महीनों से शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस को मिल रही थीं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बाइक लिफ्टर के आधार पर तीन और बाइक लिफ्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. सभी चारों बाइक लिफ्टों की निशानदेही पर 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिन्हें अलग-अलग जिलों से चोरी किया गया था.