उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: अंतरजनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, 12 चोरी की बाइक बरामद - बाइक लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने मोटरसाइकिल लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को चोरों के पास से 12 चोरी की बाइक भी बरामद हुई है.

etv bharat
बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग का बड़ा खुलासा करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बाइक लिफ्टरों के पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिनको अलग-अलग जिलों से चुराया गया था. फिलहाल पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.

बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा
दरअसल पिछले कुछ महीनों से शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस को मिल रही थीं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बाइक लिफ्टर के आधार पर तीन और बाइक लिफ्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. सभी चारों बाइक लिफ्टों की निशानदेही पर 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिन्हें अलग-अलग जिलों से चोरी किया गया था.

बाइकों के पुर्जे बदलकर बेचते थे
पकड़े गए बाइक लिफ्टर चोरी की गाड़ी के पकड़े जाने के डर से मोटरसाइकिल को खोलकर उसके अलग-अलग पुर्जे कबाड़ की दुकान पर बेच देते थे. साथ ही गाड़ी के इंजन और टायर-ट्यूब दूसरी गाड़ियों में बदलकर पैसे कमाते थे. पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान सैफ, सुभान, शान और आमिर के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस बाइक लिफ्टर गैंग के पूरे नेटवर्क को पता लगाने में जुट गई है. वहीं खुलासा करने वाली टीम को पुलिस ने 15,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: कार में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details