शाहजहांपुर: जिले के पं. राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 4 नई डायलिसिस मशीनें लगा दी गई हैं. अब मेडिकल कॉलेज में 12 लोगों की रोजाना डायलिसिस की जाएगी. इससे पहले केवल चार लोगों को ही डायलिसिस की सुविधा मिल पाती थी, लेकिन नई मशीनें लगने के बाद डायलिसिस यूनिट की सेवाएं सुगम हो गई हैं.
शाहजहांपुर: राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में लगाई गईं चार नई डायलिसिस मशीनें - शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज
शाहजहांपुर जिले के पं. राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 4 नई डायलिसिस मशीनें लगा दी गई हैं. इसकी जानकारी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने दी है. पूजा त्रिपाठी ने बताया कि जहां पहले अधिकतम 4 लोगों की डायलिसिस होती थी, वहीं अब अधिकतम 12 लोगों की डायलिसिस हो सकेगी.
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने बताया, कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी के अथक प्रयास से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की डायेलिसिस यूनिट में 4 और नई मशीनें लगा दी गई हैं. पहले जहां प्रतिदिन 4 लोगों की डायलिसिस होती थी. वहीं अब अधिकतम 12 लोगों की डायलिसिस होगी, इससे डायलिसिस यूनिट की सेवाएं और सुगम हो गयी हैं. आयुष्मान के लाभार्थियों को प्रमुखता से डायलिसिस सेवाएं प्रदान की जाती हैं.
बता दें, मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सेवा बढ़ने के बाद अब मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. बरेली मंडल के जो लोग डायलिसिस करवाने लखनऊ जाते थे, उसी स्तर की सेवाएं शाहजहांपुर का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रदान कर रहा है. वर्तमान समय में डायलिसिस यूनिट तीन भागों में विभाजित की गई है जो कि डायलिसिस कोविड, नॉन-कोविड एवं हेपेटाइटिस यूनिट है. अब मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की कुल 6 मशीनें हो गई हैं. चार मशीनों पर नॉन-कोविड मरीजों की डायलिसिस होगी. एक-एक मशीन पर कोविड और हेपेटाइटिस मरीजों की डायलिसिस की जाएगी.