शाहजहांपुर: जिले में कोरोना वायरस के चार नए मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है. वहीं एक मरीज के ठीक हो जाने की वजह से एक्टिव केस 10 हो गए हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. पूरे जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है.
शाहजहांपुर में कोरोना के चार नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 11 - shahjahanpur corona
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
दरअसल, जनपद में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. नए मरीज मिलने से प्रशासन फौरन सक्रिय हो गया. जिले में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है. इसमें 10 मरीज एक्टिव हैं और एक मरीज इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुका है. वहीं हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
चार मरीजों में 3 मरीज 14 मई को मुंबई से आये थे. वहीं खुदागंज में पहले से पॉजिटिव एक मरीज की बहन कोरोना पॉजिटिव मिली है. सभी मरीजों के परिजनों को होम क्वारन्टाइन कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने सभी हॉटस्पॉट एरिया को सील करके सैनिटाइजेशन का काम शुरु कर दिया है.