शाहजहांपुरः निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. ग्रमीणों की मदद से मलबे में दबे लोगो को बाहर निकाला गया, जिसके बाद आनन फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. बाकी चार घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की वजह की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गांव में मचा हड़कंप
दरअसल, घटना थाना निगोही क्षेत्र के वजीरपुर गांव की है. जहां निर्माणधीन मकान का छज्जा गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि विनोद नाम का व्यक्ति अपना पक्का मकान बनवा रहा था. इसी बीच निर्माणाधीन मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया. जिसमें तीन महिलाएं नत्था देवी, विमलेश कुमारी, नन्ही देवी और एक 10 साल का बच्चा राजकुमार सहित कुल 4 लोग दबने से घायल हो गए. अचानक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से गांव में हड़कंप मच गया.