शाहजहांपुर:गायिका कनिका कपूर के संपर्क में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. इसके अलावा उनकी पत्नी नेहा प्रसाद की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
दरअसल गायिका कनिका कपूर के कार्यक्रम में जितिन प्रसाद और कई अन्य मंत्री शामिल हुए थे. वापस लौटने के बाद जितिन प्रसाद ने खुद को अपने आवास में आइसोलेट कर लिया था. मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही थी.