उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- 2 अक्टूबर को होगा बड़ा आंदोलन - पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Sep 30, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन करेगी, जिसके तहत एक सद्भावना रैली निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पदयात्रा रोकी गई, वह संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यौन उत्पीड़न का शिकार हुई पीड़िता को न्याय दिलाकर रहेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दरअसल, शाहजहांपुर में पदयात्रा में शामिल होने आए तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में रखा था. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को उनके घर में नजरबंद कर दिया था. देर शाम पुलिस और प्रशासन ने सभी कांग्रेसी नेताओं को रिहा कर दिया.

इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी लखनऊ में बड़ा आंदोलन करेगी, जिसके तहत एक मर्सी रैली निकाली जाएगी. उनका कहना है कि जिस तरह से पदयात्रा को रोका गया, उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. यौन उत्पीड़न का शिकार हुई पीड़िता को न्याय दिलाकर रहेंगे.

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कहा है कि मौजूदा सरकार अंग्रेजों की तरह सरकार चला रही है. राजीव त्यागी का यह भी कहना है कि यह लड़ाई की शुरुआत है और लखनऊ में इस लड़ाई का अंत किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी पीड़िता के साथ उसकी लड़ाई लड़ेगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details