शाहजहांपुर:भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने स्वामी चिन्मयानंद का समर्थन किया है. उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. पूर्व एमएलसी ने मांग की है कि रंगदारी मांगने में आरोपी लॉ छात्रा को एसआईटी गिरफ्तार करे.
शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में उतरे पूर्व एमएलसी, कहा- SIT लॉ छात्रा को भी करे गिरफ्तार - up news
पूर्व एमएलसी ने लॉ छात्रा के साथ यौन शोषण केस में आरोपी चिन्मयानंद का समर्थन किया है. पूर्व एमएलसी जय प्रसाद का कहना है कि चिन्मयानंद को षडयंत्र के तहत फंसाया गया है. एसआईटी को लॉ की छात्रा को भी गिरफ्तार करना चाहिए.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जय प्रसाद ने स्वामी चिन्मयानंद के पक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद की उपलब्धियों को गिनाया. उनका कहना है कि जिस तरह से एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार करके जेल भेजा है वह गलत है, क्योंकि स्वामी चिन्मयानंद का स्वास्थ्य खराब है और उन्हें केजीएमसी लखनऊ रेफर किया गया था. उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई, जिससे स्वामी चिन्मयानंद को कुछ भी हो जाने की संभावना है. अगर स्वामी चिन्मयानंद को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
पूर्व एमएलसी का कहना है कि रंगदारी के मामले में एसआईटी ने अभी तक पीड़िता के तीन साथियों को जेल भेजा है, लेकिन उसको जेल नहीं भेजा. उसको जल्द ही जेल भेजा जाए और सभी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए, क्योंकि स्वामी चिन्मयानंद की छवि खराब करना और उन्हें फंसाने के लिए यह एक षड्यंत्र रचा गया है.