शाहजहांपुर:जिले में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए.
पुरस्कृत हुए छात्र-छात्राएं
- देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वीं जयंती के उपलक्ष्य पर एक मैरिज लॉन में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया.
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद शामिल हुए.
- इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी पुरस्कार के प्रथम विजेता को लैपटॉप, द्वितीय विजेता को टेबलेट और तृतीय विजेता को साइकिल वितरित की.
- सभी पुरस्कारों के साथ ही 77 घड़ियां सांत्वना पुरस्कार में बांटी गईं.