उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बीजेपी पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद का कांग्रेस पर जुबानी हमला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व में बीजेपी एमएलसी जयेश प्रसाद ने मीडिया के सामने कहा कि चिन्मयानंद को फंसाने में कांग्रेस और प्रियंका गांधी का हाथ है. कांग्रेस ने सरकार को बदनाम करने के लिए यह षडयंत्र रचा.

बीजेपी पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद

By

Published : Oct 5, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर : बीजेपी के पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने आज मीडिया के सामने कहा कि हम चिन्मयानंद जी का कोई समर्थन नहीं कर रहे हैं. योगी जी की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस के द्वारा उसके पीड़ितों को मोहरा बना के की जा रही है. हम उसका विरोध करते हैं. कांगेस के पास कोई मुद्दा नहीं हैं उसे सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए कोई न कोई मुद्दा चाहिए.

बीजेपी पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने की मीडिया से बात.

प्रियंका गांधी है षडयंत्र के पीछे
प्रियंका गांधी बहुत ही दिमागदार नेता हैं. जिस तरह से चिन्मयानंद को मोहरा बना कर सरकार को बदनाम कर रही हैं वैसे ही जितनी प्रसाद को मोहरा बनाकर उनको इसमें घसीट रही हैं. इनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है.

इसे भी पढ़ें -चिन्मयानंद मामला: पीड़िता के आवाज के नमूने लेगी एसआईटी, कोर्ट से मांगी आरोपियों की रिमांड

एसआईटी कर रही जांच
इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है जो भी इसमें संलिप्त होगा उसका भी नाम सामने आएगा. चाहे वह बीजेपी का बड़ा नेता हो या कोई भी हो.

स्वामी जी के लिए दिल में है बहुत इज्जत
पूर्व एमएलसी ने कहा कि स्वामी जी को लेकर उनके दिल में बहुत इज्जत है. स्वामी जी ने जनपद के लिए जो किया है वह सराहनीय है.मुझसे जो कुछ भी हो पाएगा मैं स्वामी जी के लिए करुंगा. छात्रा को मोहरा बनाया गया है. हम चाहते हैं कि स्वामी जी का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराया जाय.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details