शाहजहांपुर : विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नगर विधानसभा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र 28 जनवरी को दाखिल किया था. सोमवार को प्रत्याशी ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर धन उगाही का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़कर अपना नामांकन वापस ले लिया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. शाहजहांपुर नगर विधानसभा से ओवैसी की पार्टी से नौशाद कुरैशी ने अपना नामांकन 28 जनवरी को दाखिल किया था लेकिन नाम वापसी के दिन ही वे अपना नाम वापस लेते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. नौशाद कुरैशी का कहना है कि वे ओवैसी की पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट है. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर पैसो की डिमांड करने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि AIMIM पार्टी के
जिला अध्यक्ष नदीम और नगर विधानसभा अध्यक्ष अकरम चुनाव लड़ने के एवज में पैसो की डिमांड कर रहे थे. इसी बात से नाराज होकर वे पार्टी से इस्तीफा दिया है.
इसे भी पढ़ेंःसहारनपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल- क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं हैं