उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: वन विभाग ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया 'विश्व वेटलैंड दिवस' - शाहजहांपुर वन विभाग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में विश्व वेटलैंड दिवस मनाया गया, जहां कई पक्षी अपना आशियाना बनाए हुए हैं. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को उस जगह के नजारे दिखाए गए.

etv bharat
जिले में मनाया गया विश्व वेटलैंड दिवस.

By

Published : Feb 2, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में आज वन विभाग ने 'विश्व वेटलैंड डे' मनाया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को वेटलैंड के नजारे दिखाया गए. वन विभाग का कहना है कि वेटलैंड डे के जरिए पक्षियों के संरक्षण का संदेश दिया जाता है. वहीं बच्चे भी वेटलैंड में पक्षियों को देखकर बेहद खुश नजर आए.

जिले में मनाया गया विश्व वेटलैंड दिवस.

वेटलैंड डे का आयोजन रोजा थाना क्षेत्र के फकरगंज गांव के पास बनी पानी की झावर के किनारे किया गया था, जहां कई स्कूली बच्चों ने दूरबीन के जरिए वेटलैंड के नजारे देखे. कई तरह के देशी और विदेशी पक्षी यहां आकर वास करते हैं. खास बात यह है कि वेटलैंड में रहने वाले पक्षियों की सुरक्षा इलाके के ग्रामीण खुद करते हैं. वन विभाग की मानें तो वेटलैंड डे के जरिए लोगों को संरक्षित पक्षियों के संरक्षण का संदेश दिया जाता है. इस कार्यक्रम में वन विभाग, स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय विधायक ने भी शिरकत की.

स्कूली बच्चों के साथ वन विभाग ने वेटलैंड डे मनाया है. यह बहुत ही अच्छी शुरुआत है और सरकार का बहुत अच्छा प्रयास है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं. बच्चों को इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
-मानवेन्द्र सिंह, विधायक

स्कूली बच्चों को यहां के पक्षियों के रहन-सहन के तरीकों को दिखाया गया है और पर्यावरण से जुड़ी जानकारी दी गई है. इससे पक्षियों के प्रति बच्चों में एक अच्छा संदेश जाएगा.
-आदर्श कुमार, डीएफओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details