शाहजहांपुर: जिले में आज वन विभाग ने 'विश्व वेटलैंड डे' मनाया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को वेटलैंड के नजारे दिखाया गए. वन विभाग का कहना है कि वेटलैंड डे के जरिए पक्षियों के संरक्षण का संदेश दिया जाता है. वहीं बच्चे भी वेटलैंड में पक्षियों को देखकर बेहद खुश नजर आए.
वेटलैंड डे का आयोजन रोजा थाना क्षेत्र के फकरगंज गांव के पास बनी पानी की झावर के किनारे किया गया था, जहां कई स्कूली बच्चों ने दूरबीन के जरिए वेटलैंड के नजारे देखे. कई तरह के देशी और विदेशी पक्षी यहां आकर वास करते हैं. खास बात यह है कि वेटलैंड में रहने वाले पक्षियों की सुरक्षा इलाके के ग्रामीण खुद करते हैं. वन विभाग की मानें तो वेटलैंड डे के जरिए लोगों को संरक्षित पक्षियों के संरक्षण का संदेश दिया जाता है. इस कार्यक्रम में वन विभाग, स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय विधायक ने भी शिरकत की.