शाहजहांपुर:दीपावली और भैया दूज के चलते खाद्य विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिले में शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर मिठाइयों और खाने-पीने की चीजों के सैंपल लिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग सतर्क, मिठाई की दुकानों पर छापेमारी जारी - खाद्य विभाग
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में त्योहारों के चलते खाद्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. खाद्य विभाग की टीम ने जिले के जलालाबाद तहसील में पुलिस टीम के साथ छापा मारा. खाद्य विभाग का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी.
त्योहारों के चलते खाद्य विभाग की छापेमारी
- दीपावली और भैया दूज के चलते मिलावटी मिठाइयों का धंधा फल फूल रहा है.
- जिले में खाद्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
- खाद्य विभाग की टीम ने जिले के जलालाबाद तहसील में दल-बल के साथ छापा मारा.
- बाजार में बिक रही मिठाइयों के अलग-अलग जगहों से सैंपल लिए गए.
- खाद्य विभाग की छापेमारी की सूचना के बाद से बाजार में हड़कंप मच गया.
- फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:नकली पनीर और क्रीम हुई बरामद, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST