शाहजहांपुर: जिले में सबसे ज्यादा रामगंगा में आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचाई है. यहां की जलालाबाद, तिलहर और सदर तहसील के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. आलम यह है कि बाढ़ पीड़ित लोग सड़कों पर अस्थाई झोपड़ी डालकर सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों को जल्दी मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया है.
दरअसल, यहां के जलालाबाद तहसील में रामगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ नें तेजी से पानी का फैलाव शुरू कर दिया है. इलाके का कसारी, कोलाघाट, नूरपुर, कोठी वाला बाग और महुआ दांडी को पूरी तरीके से बाढ़ के पानी में अपने आगोश में ले लिया है. गांव में पानी भरने से कई मकान प्रभावित हुए हैं. अपने बच्चों और परिवार को बचाने के लिए लोग नाव के जरिए सुरक्षित जगह पर पहुंच गए हैं.
इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क के किनारे अपनी स्थाई झोपड़ियां डाल ली हैं. जहां रहे रहे लोग अब सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह कल से भूखे प्यासे अपने परिवार के संग पड़े हुए हैं, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उनका हाल पूछने नहीं आया है.