शाहजहांपुर: जनपद में शनिवार को पुलिस ने बाइक पर फ्लैग मार्च किया. यहां चीता मोबाइल बाइक पर पुलिसकर्मियों रवाना किया गया, जो गली-मोहल्लों में जाकर लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करवाएंगे.
शाहजहांपुर: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा ने चीता मोबाइल की गाड़ियों पर पुलिसकर्मियों को एक साथ रवाना किया. पुलिसकर्मी शहर की गलियों और मोहल्लों में जाकर लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराएंगे.
सदर बाजार क्षेत्र से पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा ने चीता मोबाइल की गाड़ियों पर पुलिसकर्मियों को एक साथ रवाना किया. लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चीता बाइक पर सवार पुलिसकर्मी लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों से सख्ती से भी निपटेंगे.
एस चन्नप्पा ने कहा कि 4 मई से तीसरे चरण का लॉकडाउन शुरू होने जा रहा है. इसलिए लोगों में लॉकडाउन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस बाइकर्स का फ्लैग मार्च किया गया.