शाहजहांपुर:पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों का प्रदर्शन जारी है. प्रदेश में हुई हिंसा के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी है. इसी को लेकर पूरे शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
CAA PROTEST: हाई अलर्ट पर शाहजहांपुर पुलिस-प्रशासन, किया फ्लैग मार्च
प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा के बाद शाहजहांपुर में हाई अलर्ट जारी है. इसी के तहत पुलिस के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने लोगों से अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. चेतावनी देते हुए कहा कि उपद्रव करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
- पुलिस अधीक्षक और डीएम ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया.
- पुलिस का फ्लैग मार्च लाल इमली चौराहे, घंटाघर होते हुए चार खंबा तक गया.
- तिलहर क्षेत्र में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
- प्रशासनिक अधिरकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
- पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि उपद्रव करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- बुलेटप्रूफ जैकेट को भी छेद गई गोली, जेब में रखी इस चीज ने बचाई कॉन्स्टेबल की जान
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST