उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे बरामद - crime news

शाहजहांपुर पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है. एक तमंचों का कारीगर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

Etv bharat
शाहजहांपुर में पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे बरामद

By

Published : Jun 26, 2022, 9:25 PM IST

शाहजहांपुरः जिले की पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है. एक तमंचों का कारीगर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसके पास से पुलिस ने छह तमंचे बरामद किए हैं.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों ने हाल ही में एक लूट को अंजाम दिया था. तलाशी लेने पर लुटेरों के पास से लूटी गई 20 हज़ार की नकदी, दो तमंचे और दो बाइकें बरामद की गईं हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा बनाने वाले एक कारीगर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details