उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: निजामुद्दीन मरकज से लौटे 5 जमाती, मेडिकल कॉलेज में किया गया क्वॉरेंटाइन - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सदिग्ध

कोरोना वायरस महामारी के भारत में व्‍यापक फैलाव के बीच दिल्ली में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शाहजहांपुर के 5 जमाती शामिल थे. इन सभी को मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

etv bharat
पांचों लोग 19 नबम्वर को निजम्मुद्दीन तब्लीगी मरकज में पहुंचे थे

By

Published : Apr 1, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से लौटे जमातियों की वजह से देशभर में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है. शाहजहांपुर में भी पांच जमाती मिले हैं, जो दिल्ली के निजामुद्दीन जलसे में शामिल होकर आये थे. इन पांचों जमातियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन करा दिया है.

पांचों लोग 19 नवंबर को निजम्मुद्दीन तब्लीगी मरकज में पहुंचे थे.

पांचों जमातियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा दिया गया है. शाहजहांपुर की राम चन्द्र मिशन थाने की पुलिस इन जमातियों को अलग-अलग मोहल्लों से पकड़ कर जिला अस्पताल ले गई, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों लोगों की जांच कर उन्हें अस्पताल में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

अलग-अलग मोहल्लों से पकड़े गए जमातियों में से एक जमाती मिश्रीपुर मोहल्ला, एक जमाती दलेलगंज, एक जमाती फत्तेपुर रेती और 2 जमाती ख्वाजा फिरोज मोहल्ले में बीती 15 मार्च से रह रहे थे. यह 15 मार्च को ही दिल्ली से लौट कर आए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

पकड़े गए जमातियों मे से एक जमाती ने बताया कि वो पांचों लोग शाहजहांपुर से 19 नवंबर को दिल्ली की निजाम्मुद्दीन तबलीगी मरकज में पहुंचे थे. वहां से ये पांचों लोग 22 तारीख को आन्ध्र प्रदेश के हिन्दूपुर जलसे में शामिल हुए थे। इसके बाद 11 मार्च को पांचों जमाती वापस दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पहुंचे थे. दिल्ली के निजामुद्दीन से ये पांचों लोग 15 मार्च को शाहजहांपुर आये थे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details