उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत

जिले में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

By

Published : Jun 9, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई.

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में आज का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. यहां अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों ने अपनी जान गवां दी. वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी देते डॉक्टर मेराज आलम.


पहले हादसे में दो को मौत, 3 घायल

  • रविवार का दिन शाहजहांपुर में सड़क हादसों का दिन रहा.
  • यहां पहला हादसा थाना कांड क्षेत्र के पिपरा गांव के पास हुआ, जिसमें बाइक और टेंपो में भिड़ंत हो गई.
  • इसमें बाइक सवार कुलदीप और जगतपाल की मौके पर मौत हो गई.
  • वहीं टैंपो में सवार 3 लोग घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दूसरे हादसे में भी दो की मौत, 3 घायल

  • दूसरा हादसा थाना सिधौली क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर हुआ, जिसमें डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
  • इस हादसे में बाइक सवार पवन और नरेश की मौके पर मौत हो गई.
  • उसके बाद डीसीएम सवार ड्राइवर ने डीसीएम को तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की, जिसमें दूसरी बाइक सवार को रौंद दिया.
  • इसमें 3 लोग घायल हुए,सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीसरे हादसे में एक की मौत, 5 घायल

  • तीसरा हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास हुआ.
  • यहां टेंपो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हुई, जिसमें गुड्डू नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई.
  • जबकि टेंपो में सवार 5 लोग घायल हो गए.
  • सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details