उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत, 50 एक्टिव केस - coronavirus in shahjhanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि जिले में कोरोना से होने वाली यह पहली मौत है. वहीं जिला प्रशासन अब कोरोना की रोकथाम के लिए चौकन्ना हो गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत
कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत

By

Published : Jul 13, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. सदर बाजार के 58 वर्षीय एक बुजुर्ग की भर्ती होने के 12 घंटे के अंदर ही मौत हो गई. कोरोना से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

थाना सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले मरीज को मामूली बुखार हुआ था. इसके बाद रविवार शाम को उनकी ट्रूनेट मशीन से कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद रविवार सुबह उनकी मौत हो गई. वहीं शाहजहांपुर में हुई पहली मौत से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और चेहरे को कपड़े से ढककर रखें. बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें. जिला प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए बिल्कुल भी लापरवाही न करें. फिलहाल शाहजहांपुर में इस समय 50 एक्टिव केस हैं.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर परीक्षण कर रही हैं. उन्होंने लोगों से अपील है कि बुखार, सर्दी, खासी, जुखाम और कोरोना वायरस के लक्षण न छुपाएं, बल्कि हेल्थ वर्कर को जरूर बताएं, जिससे कि इस बीमारी का समय पर इलाज हो सके.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details