शाहजहांपुर: जिले में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. सदर बाजार के 58 वर्षीय एक बुजुर्ग की भर्ती होने के 12 घंटे के अंदर ही मौत हो गई. कोरोना से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.
थाना सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले मरीज को मामूली बुखार हुआ था. इसके बाद रविवार शाम को उनकी ट्रूनेट मशीन से कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद रविवार सुबह उनकी मौत हो गई. वहीं शाहजहांपुर में हुई पहली मौत से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.