उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, तबलीगी जमात में हुआ था शामिल - first corona positive in shahjahanpur

यूपी के शाहजहांपुर में कोरोना पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है. थाईलैंड के रहने वाले 9 विदेशियों समेत 12 लोगों को आइसोलेट कराकर उनके जांच सैंपल लखनऊ भेजे गए थे.

first corona positive case in shahjahanpur
थाईलैंड का निवासी है कोरोना का मरीज

By

Published : Apr 3, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को मदरसे से नौ थाईलैंड निवासियों समेत 12 लोगों को पकड़ा था. इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिसमें से एक थाईलैंड निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

तबलीगी जमात में हुए थे शामिल

खलील शर्की मुहल्ला स्थित मस्जिद में जमाती धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए शाहजहांपुर आए थे. इन सभी लोगों को 2 अप्रैल को वापस दिल्ली के निजामुद्दीन जाना था. फिलहाल अभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 8 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. शाहजहांपुर पहुंचे 21 संदिग्धों लोगों को आइसोलेटेड किया गया है. सभी संदिग्धों को कड़ी स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है.

जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एक थाईलैंड निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में मदरसे के पास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही मदरसे के आस-पास के मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना लोगों की जांच करेंगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details