उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर में फायर ऑफिसर पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप, आत्महत्या की दी गई धमकी

By

Published : May 27, 2022, 5:15 PM IST

शाहजहांपुर में दमकल विभाग के कर्मचारियों की सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दमकल कर्मियों ने फायर ऑफिसर विश्वास मलिक पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
फायर ऑफिसर पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप

शाहजहांपुर :जनपद में दमकल विभाग के कर्मचारियों की सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस धमकी के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दमकल कर्मियों ने फायर ऑफिसर विश्वास मलिक पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. आलम यह है कि कैमरे के सामने दमकल विभाग के सिपाही रोते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी सुनवाई नहीं की तो आत्महत्या के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. सामूहिक आत्महत्या की धमकी के बाद मामले में चीफ फायर ऑफिसर ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, जलालाबाद फायर स्टेशन पर तैनात दमकल कर्मचारियों ने फायर स्टेशन के प्रभारी विश्वास मलिक पर मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. वायरल शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि फायर स्टेशन प्रभारी विश्वास मलिक दमकल कर्मचारियों से अपना टॉयलेट साफ करवाते हैं और खाना भी बनवाते हैं. यदि कोई फायर ऑफिसर की बात मानने से इंकार करता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की धमकी दी जाती है. उत्पीड़न से तंग आकर फायर स्टेशन के तमाम दमकल कर्मियों ने सामूहिक आत्महत्या की धमकी दी है.

शाहजहांपुर में फायर ऑफिसर पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप

इसे भी पढ़े-वनरक्षक के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, एफआईआर दर्ज कर मांगा निलंबन

दमकल विभाग के कर्मचारी कैमरे के सामने रोते नजर आए. उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी सुनवाई नहीं की तो उनके सामने सामूहिक आत्महत्या करना ही एक मात्र रास्ता हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब दमकल कर्मियों ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया है. उनका कहना है कि हम आग तो बुझाते ही हैं. साथ ही फायर ऑफिसर का टॉयलेट भी साफ करते हैं. फिलहाल दमकल कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उनके पास सामूहिक आत्मदाह करना ही एक रास्ता बचेगा.

धमकी की चिट्ठी वायरल होने के बाद दमकल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में चीफ फायर ऑफिसर रेहान अली ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. चीफ फायर ऑफिसर का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details