शाहजहांपुर :जनपद में दमकल विभाग के कर्मचारियों की सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस धमकी के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दमकल कर्मियों ने फायर ऑफिसर विश्वास मलिक पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. आलम यह है कि कैमरे के सामने दमकल विभाग के सिपाही रोते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी सुनवाई नहीं की तो आत्महत्या के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. सामूहिक आत्महत्या की धमकी के बाद मामले में चीफ फायर ऑफिसर ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, जलालाबाद फायर स्टेशन पर तैनात दमकल कर्मचारियों ने फायर स्टेशन के प्रभारी विश्वास मलिक पर मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. वायरल शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि फायर स्टेशन प्रभारी विश्वास मलिक दमकल कर्मचारियों से अपना टॉयलेट साफ करवाते हैं और खाना भी बनवाते हैं. यदि कोई फायर ऑफिसर की बात मानने से इंकार करता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की धमकी दी जाती है. उत्पीड़न से तंग आकर फायर स्टेशन के तमाम दमकल कर्मियों ने सामूहिक आत्महत्या की धमकी दी है.
इसे भी पढ़े-वनरक्षक के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, एफआईआर दर्ज कर मांगा निलंबन