शाहजहांपुर : पूर्व भाजपा सांसद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. यह एफआईआर गायब हुई लड़की के पिता की तहरीर पर की गई है. कानून की पढ़ाई कर रही 23 साल की एक छात्रा शनिवार से गायब है. लॉ कालेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो में गंभीर आरोप लगाए थे. इसी के चलते चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कराया गया है.
शाहजहांपुर: पूर्व भाजपा सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर एफआईआर दर्ज - Shahjahanpur today news
यूपी के शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ कॉलेज की छात्रा के अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है. छात्रा ने तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.
स्वामी चिन्मयानंद
इसे भी पढ़ें - ललितपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में दलाली करने वालों पर एफआईआर दर्ज
पूर्व भाजपा सांसद पर एफआईआर -
- पूर्व भाजपा सांसद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
- यह एफआईआर गायब हुई लड़की के पिता की तहरीर पर की गई है.
- लॉ कालेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो में चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे.
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा पिछले तीन दिनों से लापता है.
- पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST