उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'तांडव' वेब सीरीज पर बवाल, बीजेपी विधायक ने दर्ज कराया FIR

शाहजहांपुर में भाजपा विधायक ने वेब सीरीज 'तांडव' के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा विधायक ने तहरीर देखकर कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

तांडव वेब सीरीज पर बवाल
तांडव वेब सीरीज पर बवाल

By

Published : Jan 18, 2021, 9:48 PM IST

शाहजहांपुर:शुक्रवार को सैफ अली खान-डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई. रिलीज होते ही ये सीरीज विवादों में घिर गई. जिले के मीरानपुर कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर बिक्रम सिंह प्रिंस ने वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा विधायक ने निर्देशक अली अब्बास जफर, जीशान अयूब, सैफ अली खान आदि कलाकारों पर 153-A,153-B, 120, 295, 295-A, 500, 121-A और 124-A धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

FIR

शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कटरा थाने पहुंचे. यहां उन्होंने कटरा पुलिस को तहरीर देकर इस फिल्म से संबंधित कलाकारों और निर्माता निर्देशक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. भाजपा विधायक ने बताया कि 'तांडव' वेब सीरीज के माध्यम से भगवान भोलेनाथ और प्रभु श्री राम के वेश में उनके पवित्र चरित्र का मजाक बनाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.

FIR

भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने कहा कि सरकारी आदेशों एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस तरह के गलत कृत्य को नियंत्रण करने के लिए जारी आदेशों का उल्लंघन हो रहा है. इससे हिंदू जनमानस को अपमानित करने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने की सोची समझी साजिश रची गई है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर अली अब्बास जाफर, जीशान अयूब, सैफ अली खान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details