शाहजहांपुर: जिले में एक कंपनी द्वारा किसानों को घटिया धान के बीज बेचने का मामला सामने आया है. आरोपी महाराष्ट्र की कंपनी अवैध रूप से बीज बेचने का व्यवसाय कर रही है. जिसने किसानों से एक बीघे में 8 कुंतल फसल का वादा किया था. लेकिन पैदावार जीरो होने के बाद किसानों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी के डायरेक्टर और दुकानदारों समेत 14 लोगों पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पूरा मामला
गढ़िया रंगीन और जैतिपुर थाना क्षेत्र के कई किसानों ने कीर्तिमान एग्रोजेनेटिक्स लिमिटेड कंपनी का गौरी ब्रांड धान का बीज खरीदा था. धान बेचते समय बीज भंडार के दुकानदारों ने किसानों से एक बीघा में 8 कुंतल धान की पैदावार होने का वादा किया था. लेकिन जब किसानों ने इस धान के बीज को बोया, तो उनकी पैदावार जीरो हुई. जिसके बाद किसानों ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया और इस धोखाधड़ी की शिकायत उन्होंने जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद पाठक से की. मामले में कृषि अधिकारी ने गढ़िया रंगीन और जैतीपुर के 3 गांव से 150 किसानों के बयान लिए. इसके साथ ही विक्रेताओं के बयान भी लिए गए.