उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस एक कंफ्यूज विचारधारा वाली पार्टी: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना - वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने खराब प्रदर्शन किया था. इसके बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी शुरू हो गई थी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक कंफ्यूज विचारधारा वाली पार्टी है. इसका प्रदेश में लगभग सफाया हो चुका है.

etv bharat
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

By

Published : May 3, 2022, 10:07 PM IST

शाहजहांपुर : गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने खराब प्रदर्शन किया था. इसके बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी शुरू हो गई थी. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाइट क्लब का वीडियो कांग्रेस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इस वीडियो को लेकर कई तरह की बयानहाजी शुरू हो गया है. मंगलवार को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर में ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती और ईद की शुभकामनाएं दी.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक कंफ्यूज विचारधारा वाली पार्टी है. दरअसल, राहुल गांधी का नेपाल के नाइट क्लब के वीडियो को लेकर यूपी के वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक कंफ्यूज विचारधारा वाली पार्टी है. इसका प्रदेश में लगभग सफाया हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के दो विधायक हैं जो अपने निजी छवि पर जीते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश के किसान बेहद खुश है क्योंकि उत्तर प्रदेश के किसानों को इस बार गेहूं के सबसे अच्छे दाम मिले हैं.

इसे भी पढ़ेंःExclusive: जैसे रामभक्त हनुमान, वैसे ही योगी भक्त रामवीर ने छाती पर गुदवाई तस्वीर

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो एक नाइट क्लब में हैं. एक चीनी लड़की करीब में बैठे नजर आ रही हैं. जब से राहुल गांधी का यह वीडियो सामने आया है, तब से सियासी बयानबाजी का दौर जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details