उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विकास के नाम पर मांगा जनता का साथ - Election rally in Shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहां कि लोग विकास के नाम पर वोट दें.

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री ने चुनावी रैली की
शाहजहांपुर में वित्त मंत्री ने चुनावी रैली की

By

Published : Apr 29, 2023, 9:02 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन पद के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की. वित्त मंत्री ने जनता से अपील की कि लोग नगर निकाय के चुनाव में विकास के नाम पर बीजेपी को वोट करें.

जनसभा का आयोजन पुवायां में हुआ था जहां वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पहले नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी संजू गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद संजू गुप्ता के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बजट के दौरान नई बनाई गई नगर पंचायत के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट जारी किया जा चुका है.

इसके अलावा आदर्श नगर पंचायतों के विकास के लिए भी 900 करोड़ का बजट जारी किया गया. साथ ही नगरीय क्षेत्र में सड़कों के लिए भी 500 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया. उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र का विकास किसी भी प्रदेश और राष्ट्र की गति तेज करता है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोगों से अपील की है कि उत्तर प्रदेश की जनता नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को विकास के नाम पर वोट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details