शाहजहांपुर: जिले में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चर्चा है की छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. फिलहाल पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो कल का है, जिसमें आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. शांति भंग की धाराओं में पुलिस ने दोनोंं पक्षों पर चालान कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंःआपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, युवक की मौत
दरअसल, थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला नई बस्ती में दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद वहां पर जमकर मारपीट और लाठी-डंडे चले. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में सीओ सिटी अखंड प्रताप ने बताया कि एक महिला और उसके पड़ोसी के बीच 1 वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें महिला के लड़के के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई थी. इसी के चलते वर्तमान में 4 सितंबर 2022 को महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ एनसीआर दर्ज करवाई थी. इससे क्षुब्ध होकर कल दोनों पक्षों में मारपीट हुई. दोनों ही पक्षों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है.
दो पक्षों में लाठी डंडों से जमकर हुई मारपीट उन्होंने बताया कि जो छेड़खानी का मामला बताया जा रहा है, वह गलत है. इस प्रकरण में छेड़खानी जैसी कोई बात नहीं है. बल्कि आपसी विवाद हुआ था. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो रविवार शाम का है.
नोट: इस वायरल वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ेंःआजमगढ़: हथियारों के साथ तीन हत्यारोपी हुए गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी