शाहजहांपुर: जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ससुर ने दहेज के चलते अपनी बहू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस घटनाक्रम से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मेडिकल कॉलेज पहुंचे लड़की के परिजनों और लड़के वालों के बीच जमकर मारपीट हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ससुर और परिवार वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी ससुर फरार है.
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामूडी की है, जहां ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी बहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप का माहौल है. आरोप है कि ससुर ने दहेज न मिलने के चलते बहू की हत्या को अंजाम दिया है.