उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: दहेज के लिए ससुर ने की कुल्हाड़ी से बहू की हत्या - दहेज के लिए ससुर ने की कुल्हाड़ी से बहू की हत्या

यूपी के शाहजहांपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दहेज के लिए एक ससुर ने अपनी बहू को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर बहू की हत्या कर दी.

कोतवाली सदर बाजार.
कोतवाली सदर बाजार.

By

Published : Sep 17, 2020, 11:00 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ससुर ने दहेज के चलते अपनी बहू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस घटनाक्रम से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मेडिकल कॉलेज पहुंचे लड़की के परिजनों और लड़के वालों के बीच जमकर मारपीट हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ससुर और परिवार वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी ससुर फरार है.

घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामूडी की है, जहां ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी बहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप का माहौल है. आरोप है कि ससुर ने दहेज न मिलने के चलते बहू की हत्या को अंजाम दिया है.

आरोपी ससुर इश्तियाक ने अपनी बहू गुलशन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं हत्या करने के बाद ससुर मौके से फरार हो गया. मृतका के परिजनों का कहना है कि बेटी की 8 साल पहले शादी हुई थी. दहेज की मांग करते हुए आए दिन उसका ससुर मारपीट करता था. वहीं पुलिस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: गैस सिलेंडर के पाइप में आग लगने से 7 लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details