उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: चोरी के शक में पिता और पुत्र को ग्रामीणों ने दी हैरान करने वाली सजा - बण्डा थाना क्षेत्र

बण्डा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके बेटे को चोरी के शक में यातनाएं देने का मामला सामने आया है. तांत्रिक के कहने पर राकेश को चोर होने के शक में गांव के ही धर्मपाल, गौरव, पवन, राहुल और सोनू ने उल्टा लटकर बुरी तरह से पीटा. यही नहीं, राजेश को भैंस का गोबर खिलाया गया और पेशाब भी पिलाई गई.

पीड़ित युवक.

By

Published : Jul 7, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में तांत्रिक के कहने पर चोरी के शक में पिता और बेटे को बन्धक बनाकर उन्हें यातनाएं देने का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़ित परिवार खौफ की वजह से गांव से पलायन कर गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पिता और बेटे को चोरी के शक मे ग्रामीणों ने पीटा.

क्या है पूरा मामला

  • दरअसल गांव में एक हफ्ते पहले तीन घरों में चोरी होने का खुलासा नहीं हो पा रहा था.
  • चोर का पता लगाने के लिए गांव के लोग बिजनौर के रहने वाले एक तांत्रिक के पास पहुंचे.
  • तांत्रिक ने दो लोगों का हुलिया बताया जो कि गांव के राकेश और उसके नाबालिग बेटे से मेल खाता था.
  • ग्रामीणों ने दो दिन पहले राकेश और उसके बेटे को पकड़कर गांव के बाहर आम के बाग में ले गए.
  • दोनों को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका दिया गया.
  • उनकी बेहरमी से पिटाई की गई और चोरी की बात कबूलने को कहा गया.
  • राकेश और उसका बेटा खुद को बेकसूर बताते रहे.
  • लोगों ने पिता और पुत्र को भैंसों के तबेले में ले गए और उन्हें गोबर खिलाया.
  • आरोप है कि सोनू ने उन दोनों को पेशाब भी पिलाई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबंगों के कब्जे से आजाद करवाया. फिलहाल दबंगों के डर से राकेश और उसके परिवार ने पलायन कर लिया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details