शाहजहांपुरः जिले में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बाइक टकराने पर पर हुए विवाद में बेटे को बचाने पहुंचे पिता समेत दोनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के चिनौर गांव की है. जहां आकाश नाम के युवक की बाइक एक कार से टकरा गई थी. इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि पहले बाइक सवार युवकों ने कार सवार की पिटाई कर दी थी. इस पर दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही थी.
समझौते के दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि कार सवार युवक ने आकाश को गोली मार दी. इसी बीच कार सवार युवकों ने अपने बेटे को बचाने आए पिता कैलाश को भी गोली मार दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-अलका लांबा के खिलाफ कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने उन्नाव में दर्ज कराई FIR
हालांकि पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से एक कार को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.