उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

road accident in Shahjahanpur: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत - शाहजहांपुर की खबरें हिंदी में

शाहजहांपुर में शनिवार को हुए सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

road accident in Shahjahanpur
road accident in Shahjahanpur

By

Published : Jan 14, 2023, 11:00 PM IST

शाहजहांपुरः जिल में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. नेशनल हाईवे 24 पर ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को कुचल दिया. इस हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक घटना थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर 24 बरेली मोड़ के पास की है. जहां आज शाम को लगभग 7 बजे जिला हरदोई के थाना बेटा गोकुल के गांव चंद्रपुर मजरा निवासी पिंटू अपने पिता राकेश के साथ बाइक से किसी काम से शाहजहांपुर आया था. इसी दौरान बरेली मोड़ बाईपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पिता पुत्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. साथ ही ट्रक की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हेलमेट नहीं लगाए थे पिता-पुत्र

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पिता और पुत्र दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. पिता और पुत्र दोनों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. इसके साथ ही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनको जोरदार टक्कर मार दी. कहा जा रहा है कि अगर दोनों हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती.

ये भी पढ़ेंःsaharanpur news: हाईवे पर लटके-झटके दिखा लूटती थीं पांच लुटेरी हसीनाएं, पुलिस के हत्थे चढ़ने पर खुली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details