उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के जिलों में किसान यूनियन ने निकाली ट्रैक्टर रैली, राकेश टिकैत बोले- किसानों की हालत खराब

किसानों की मांगों को लेकर शुक्रवार को यूपी के जिलों में ट्रैक्टर रैली (Kisan union tractor rally) निकाली गई. किसान यूनियन की ओर से निकाली गई इस रैली में किसानों ने अपनी ताकत दिखाई. किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 8:09 PM IST

शाहजहांपुर में किसानों ने निकाली रैली.

शाहजहांपुर :भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट की ओर से यूपी के कई जिलों में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. किसानों ने 21 सूत्रीय मांगों के लेकर आवाज बुलंद की. किसान मुफ्त बिजली देने, कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने, एमएसपी कानून लागू करने समेत कई मांगों के लिए रैली के जरिए अपनी ताकत का अहसास कराया. मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों की खराब हालत का जिक्र करते हुए जल्द ही किसानों को राहत मुहैया कराने की मांग की.

किसानों ने सौंपा पत्र :शाहजहांपुर में पुवायां तहसील की गल्ला मंडी से ट्रैक्टर ट्रॉली रैली की शुरुआत हुई. पूरे नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग से होते हुए कई किलोमीटर तक रैली निकली गई. किसानों ने कहा कि उनका बिजली का बिल माफ किया जाए, किसानों का उत्पीड़न रोका जाए, सरकार ने आदेश दिया है कि 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद किए जाएंगे, इस आदेश को वापस लिया जाए. रैली के बाद किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह का कहना है कि किसानों यूनियन ने ट्रैक्टर रैली निकाली. तहसीलदार मनोज सिंह ने कहा कि किसानों की मांगों को आगे भेजा जा रहा है.

मुजफ्फरनगर में भी किसानों ने भी बुलंद की आवाज.

राकेश टिकैत बोले- जो भारतीय होगा वह झगड़ा नहीं करेगा :मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से ट्रैक्टर रैली की शुरुआत हुई. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर को एनजीटी से बाहर किया जाए, एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए. मेवात हिंसा पर कहा कि जो हिंदू, मुसलमान और सिख भारतीय होगा, वह झगड़ा नहीं करेगा, लेकिन जो नागपुरिया होगा वह झगड़ा करेगा. किसानों की हालत दायनीय है. बाढ़ से फसलें चौपट हो गईं हैं. किसानों को बड़ी राहत दी जानी चाहिए. ट्रैक्टर मार्च पूरे प्रदेश में निकाला गया.

मेरठ में किसानों ने हक के लिए उठाई आवाज.

मेरठ में किसानों ने भरी हुंकार :मेरठ में आज भारतीय किसान यूनियन की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत भी इसमें शामिल हुए. चरण सिंह ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे. सभास्थल पर किसान नेताओं ने बिजली बिल के नाम पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. गोदामों पर खाद न होने पर नाराजगी जताई. आवारा पशुओं का भी मुद्दा उठाया.

बुलंदशहर में भी गरजे किसान :बुलंदशहर में भी ट्रैक्टर रैली निकाली गई. कलक्ट्रेट के गेट पर धरना दिया. इसमें भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत भी पहुंचे. किसानों ने यहां भी हक के लिए आवाज बुलंद की. किसानों की मांगों पर संज्ञान लेने की मांग की.

लखीमपुर खीरी में भी किसानों ने किया प्रदर्शन :भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर खीरी में अलग-अलग जगहों पर ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव अमनदीप सिंह संधू, जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू, बलवीर सिंह, गुरदेव सिंह संधू, जिला महासचिव हरवेल सिंह, मालिक सिंह विर्क, रकेश वर्मा, अमरीक सिंह, अर्जुन सिंह, महेंद्र सिंह, हरि सिंह, रामकुमार वर्मा, नातिक खान, आशु खान, आजाज खान, हरपाल सिंह, अंकित वर्मा, विमलेश कुमार, महिला जिला अध्यक्ष आकांक्षा भारती, प्रमोद, अवधेश कुमारी, शिल्पी शुक्ला, खुशबू गौतम आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें :राकेश टिकैत बोले-बृजभूषण सिंह के खिलाफ सबूत मिटा रही है सरकार, पहलवानों को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी

मृतक कांवड़ियों के परिजनों से मिले राकेश टिकैत, बोले-15 से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद करे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details