उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सीएमओ के खिलाफ किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन - सीएमओ के खिलाफ किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राष्ट्रवादी किसान यूनियन ने जनपद मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रवादी किसान यूनियन ने सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की.

किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 10, 2020, 3:06 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मनमानी के चलते गरीब जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते गरीबों की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रवादी किसान यूनियन ने जनपद मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया.

जानें पूरा मामला
दरअसल, किसान यूनियन का कहना है कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब कोई भी आम व्यक्ति सीयूजी नम्बर पर फोन करता है तो वे नहीं उठाते हैं. वहीं अगर कोई मरीज किसी प्रकार की कोई जानकारी चाह रहा हो और कोई परेशानी बताना चाहता हो तो सीएमओ फोन ही नहीं उठाते हैं. सीएमओ की मनमानी के चलते मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही हैं, जिसके विरोध में राष्ट्रवादी किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया.

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यदि लापरवाह अधिकारी के खिलाफ शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो किसान यूनियन उग्र आंदोलन करेगा. किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस आंदोलन में अगर कोई हताहत होता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

'सीएमओ पर हो कार्रवाई'
किसान यूनियन का कहना है कि इस समय जिले में भयंकर कोरोना फैला हुआ है, स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रहा है. जिले के गरीब किसान परेशान हैं, जिसके चलते किसान और किसान यूनियन के पदाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराने के लिए फोन करते हैं, लेकिन सीएमओ उनका फोन ही नहीं उठाते हैं. उन्होंने बताया कि कार्यालय पहुंचने पर सीएमओ कार्यालय में भी मिलते नहीं हैं. किसान यूनियन की मांग है कि लापरवाह सीएमओ पर कार्रवाई की जाए. किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details