उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली - शाहजहांपुर में निकाली गई ट्रैक्टर रैली

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने ट्रैक्टर की विशाल रैली निकाली. रैली में लगभग 200 से अधिक ट्रैक्टर शामिल हुए. इस दौरान किसानों कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई.
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई.

By

Published : Jan 7, 2021, 5:19 PM IST

शाहजहांपुरः कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्सा लगातार जारी है. इसी क्रम में शाहजहांपुर में किसान यूनियन के सभी संगठनों ने ट्रैक्टर की विशाल रैली निकाली. रैली इतनी बड़ी थी की व्यवस्था करने में पुलिस के पसीने छूट गए. किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष ने ऐलान किया कि वह पुलिस और सेना से नहीं भिड़ेंगे. क्योंकि पुलिस और सेना किसानों के साथी हैं.

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर रैली निकालते किसान.

200 से अधिक ट्रैक्टर रैली में हुए शामिल
दरअसल दिल्ली की तरफ कूच करने से रोके जाने से नाराज किसानों ने बंडा थाना क्षेत्र से डेढ़ किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली. इस रैली में 2000 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए. कृषि बिल के खिलाफ और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सैकड़ों किसान बंडा से पुवायां होते हुए खुटार पहुंचे. इस रैली ने लगभग 50 किलोमीटर का रास्ता तय किया. उम्मीद से बड़ी किसान रैली देखकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए.

पुलिस और सेना से नहीं भिड़ेंगे
इस बीच जब किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने ऐलान किया कि किसान किसी भी कीमत पर पुलिस और सेना से नहीं भिड़ेंगे. उनका कहना है कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार को अपना काला कानून वापस लेना होगा या फिर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान तिरंगे पर लिपट कर अपने घर वापस जाएंगे.

काला कानून वापस ले सरकार
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह का कहना है करीबन 2000 किसानों ने कृषि कानून बिल के खिलाफ किसानों ने रैली निकाली है. ट्रैक्टर से सैकड़ो किसान सड़कों पर निकले हैं. डेढ़ महीने से दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में रैली निकाली गई है. काला कानून वापस लिया जाए नहीं तो तिरंगे में लिपटकर घर वापस आयेंगे किसान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details