शाहजहांपुरः सिधौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी ने किसान यूनियन की एक महिला सदस्य के खिलाफ अभद्रता और मारपीट की. वहीं किसानों का कहना है कि अधिकारी के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो सभी किसान रेल रोकने का काम करेंगे.
शाहजहांपुरः ग्राम विकास अधिकारी पर अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में महिला किसान के साथ ग्राम विकास अधिकारी ने अभद्रता और मारपीट की. इसके खिलाफ किसानों ने कार्रवाई की मांग करते हुए रेल रोकने की धमकी दी.
किसान यूनियन के किसानों का धरना प्रदर्शन.
इसे भी पढ़ेः-बढ़ती उत्पादन लागत से बेहाल गन्ना किसान, सरकार की मेहरबानी का इंतजार
20 दिन से किसान कर रहे प्रदर्शन-
- सिधौली ब्लॉक में किसान यूनियन के किसान सदस्यों ने ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ धरना दिया.
- किसानों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी ने एक महिला किसान के साथ अभद्रता और मारपीट की है.
- किसानों की मांग है कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
- कार्रवाई न होने पर किसानों ने रेल रोकने की भी बात कही.
- किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में यह धरना प्रदर्शन किया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST