उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या - farmer killed in shahjahanpur

शाहजहांपुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. किसान का शव गांव के ही पास खेत में पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या.
किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या.

By

Published : Feb 11, 2021, 4:51 PM IST

शाहजहांपुर: सिधौली थाना क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. किसान का शव गांव के ही पास खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या.

दरअसल, घटना सिधौली थाना क्षेत्र के बारापुर गांव की है, जहां के रहने वाले किसान गुड्डू सुबह घर से शौच के लिए निकले थे. जब गुड्डू घर वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने गुड्डू की तलाश शुरू की. इस दौरान जब घरवाले खेत पर पहुंचे तो वहां खून से लथपथ गुड्डू का शव पड़ा मिला.

गुड्डू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. शव के पास में ही एक धारदार चाकू और चप्पल पड़ी मिली. हत्या क्यों और किसने की है, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि सिधौली थाना क्षेत्र के बारापुर गांव में 45 साल के गुड्डू की हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. इस मामले में गहन पूछताछ चल रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details