उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः किसान नेता बीएम सिंह ने धान खरीद पर उठाया सवाल - धान खरीद पर सवाल

किसान नेता बीएम सिंह बुधवार को शाहजहांपुर जिले के मकसूदापुर चीनी मिल गेट पर हो रहे किसानों के धरने में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धान खरीद पर सवाल उठाते कहा कि सरकार का वादा पूरी तरह फेल दिख रहा है. इस बार धान खरीद में बिचौलियों की संख्या और बढ़ गई है.

किसान नेता बीएम सिंह
किसान नेता बीएम सिंह

By

Published : Oct 15, 2020, 11:47 AM IST

शाहजहांपुरः किसान नेता बीएम सिंह बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने धान खरीद को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. उनका कहना है कि बिचौलिए हावी हैं और जिला प्रशासन आंखें बंद करके बैठा है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिचौलिए को खत्म करने की बात कही थी, लेकिन इस बार बिचौलियों की तादाद पहले के मुकाबले बेहद ज्यादा है. बीएम सिंह ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं पीएम मोदी के किसान की आय दोगुनी करने की बात पर सवालिया निशान उठाए.

किसान नेता बीएम सिंह बुधवार को मकसूदापुर चीनी मिल गेट पर हो रहे किसानों के धरने में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को खुले मंच से आगाह किया. गन्ना भुगतान न होने पर चीनी मिल प्रबंधन को भी बीएम सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही किसानों का गन्ना बकाया भुगतान नहीं किया गया तो उसका खामियाजा मिल मालिकों को भुगतना होगा.

बीएम सिंह का कहना है कि पीएम मोदी ने बिचौलिए को खत्म करने की बात कही थी, जबकि इस बार बिचौलियों की तादाद बहुत ज्यादा है. बिचौलियों ने किसानों को लूट लिया है. जिला प्रशासन की सरपरस्ती में बिचौलिये हावी हैं, जिसकी वजह से किसानों को अपना धान औने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है. वहीं पीएम मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने की बात पर सवालिया निशान उठाए. उनका कहना है कि किसानों से जुड़े नए कानून ने किसानों को बर्बाद कर दिया है. अगर यही हालात रहे तो किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details