शाहजहांपुर: जिले में किसान ने सरकारी खरीद सेंटर पर धान न बिकने पर डीएम कार्यलय के सामने जमकर हंगामा किया. किसान ने अपना धान कलेक्ट्रेट में फैला दिया. किसान सुधीर ने सेंटर प्रभारी पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. मौके पर मौजूद आलाधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया, लेकिन सुधीर का कहना है मैं संतुष्ट नहीं हूं.
डीएम कार्यलय के बाहर किया प्रदर्शन
- किसान का आरोप है कि खरीद सेंटर प्रभारी कुछ पैसों की कटौती की मांग कर रहा था.
- कटौती के लिए इंकार करने पर सेंटर इंचार्ज ने धान खरीदने से इंकार कर दिया.
- इसी बात से नाराज किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर डीएम कार्यालय पहुंच गया.
- किसान ने प्रदर्शन करते हुए धान कलेक्ट्रेट में फैला दिया.
- एडीएम ने किसान को आश्वासन दिया, लेकिन सुधीर का कहना है मैं संतुष्ट नहीं हूं.