शाहजहांपुरः गुटखा कंपनी के सेल्स मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने शव को चौराहे पर रख कर जाम लगा दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुटखा कंपनी के एजेंट सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शाहजहांपुरः शव को सड़क पर रख परिजनों ने किया हंगामा - shahjahanpur police
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुटखा कंपनी के सेल्स मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने गुटखा एजेंसी के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
परिजनों का हंगामा
क्या है पूरा मामला-
- घटना सदर बाजार क्षेत्र के खिरनी बाग चौराहे की है.
- आरोप है कि देर रात गुटखा एजेंसी मालिक ने सेल्स मैनेजर अमन की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
- पुलिस का कहना है कि अमन की मौत बिजली के करंट से हुई थी.
- पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को चौराहे पर रख कर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST