उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, जमकर काटा हंगामा - शाहजहांपुर खबर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पड़ोसियों से झगड़े में वृद्ध की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. वृद्ध के परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर हंगामा किया.

etv bharat
परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम.

By

Published : Nov 30, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में 2 दिन पहले हुए झगड़े में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर गुस्साए परिजनों ने नगर के बीच चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव का अंतिम संस्कार करवाया.

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम.

सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

  • मामला थाना तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला गौटिया का है.
  • भगवान दास का किसी बात को लेकर अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था.
  • इसमें पड़ोसियों के साथ हुई मारपीट के दौरान भगवानदास गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • उनके परिजन नगर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
  • मृतक के परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी.
  • कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी नीरज के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: महिला ने किया आत्मदाह, जांच में जुटी पुलिस

वहीं शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए मृतक के परिजनों ने नगर के बीच चौराहे पर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाल सुनील अहलावत, क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए राजी किया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details