शाहजहांपुर:जलालाबाद क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने पर आग लग गई. आग लगने से घर के 10 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शाहजहांपुर: सिलेंडर में आग लगने से एक ही घर के 10 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कल्याणपुर गांव के एक ही घर के 10 लोग आग में झुलस गए, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रसोई में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से यह हादसा हुआ.
सिलेंडर में आग लगने से एक ही घर के 10 लोग झुलसे.
जानें क्या है पूरा मामला
- कल्याणपुर गांव के एक ही घर के 10 लोग आग में झुलस गए.
- घायल में 2 लोगों की हालत गंभीर.
- घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ हादसा.
- रसोई में चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा.
- जानकारी के मुताबिक गैस का पाइप चूहों ने काटा हुआ था.
- ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सभी को सीएससी जलालाबाद ले जाया गया.
- गंभीर हालत देखते हुए सभी को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST