शाहजहांपुर:एकतरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बाजार में बिक रहे धान के नकली बीज सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. जिले में धड़ल्ले से धान के नकली बीज को बेचा जा रहा है. खास बात यह है कि किसानों के शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक खामोश बैठे हुए हैं. फिलहाल, सीडीओ से शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
शाहजहांपुर में धान के नकली बीज से किसानों की फसल बर्बाद - fake seeds being sold to farmers in shahjahanpur
जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. किसानों को धान के असली बीज की जगह पर नकली बीज बेची जा रही है. इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब कई किसान शिकायत लेकर विकास भवन पहुंचे.
धान के नकली बीज से किसान हुए बर्बाद.
क्या है पूरा मामला
- दरअसल गुरुवार को कई किसान धान के नकली बीज की शिकायत लेकर विकास भवन पहुंचे.
- किसानों ने कृषि अधिकारी पर शिकायत सुनने के बजाय बदसलूकी करने का आरोप लगाया.
- सुनवाई न होने पर किसान विकास भवन के गेट पर काफी देर तक खड़े रहे.
- किसानों ने बाजार में धान के नकली बीज को धड़ल्ले से बेचने की शिकायत की है.
- किसानों ने आरोप लगाया कि बाजार में बिक रहे नकली बीज से फसल की पैदावार नहीं हुई.
- किसानों का यह भी आरोप है कि नकली बीज बेचने का यह पूरा गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है.
- मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने किसानों की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST