उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: नकली खाद की बिक्री पर प्रशासन सख्त, गोदाम सील - जिला कृषि विभाग ने की छापेमारी

शाहजहांपुर में नकली खाद बेचे जाने की शिकायत पर जिला कृषि विभाग ने छापा मारकर नकली डीएपी बरामद की है. जिला कृषि विभाग ने दुकान को सील कर दिया है. साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम को भी सील कर दिया है.

छापेमारी में बरामद हुई नकली खाद की बोरियां
छापेमारी में बरामद हुई नकली खाद की बोरियां

By

Published : Nov 2, 2020, 12:06 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में किसान धान खरीद में धांधली के चलते पहले से ही बेहाल हैं. ऐसे में शाहजहांपुर में नकली डीएपी भी धड़ल्ले से बेची जा रही है. सूचना के बाद जिला कृषि विभाग ने छापा मारकर नकली डीएपी बरामद की है. जिला कृषि विभाग ने दुकान को सील कर दिया है. साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम को भी सील कर दिया है. जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, पुवायां थाना क्षेत्र के रहने वाले किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से डीएपी नकली होने की शिकायत की थी. जिसके बाद किसानों ने सैंपल के तौर पर डीएपी जिला प्रशासन को सौंपी थी. डीएपी के नकली होने के बाद जिला कृषि विभाग ने पुलिस फोर्स के साथ गुटैया स्थित एक दुकान पर छापा मारा, जहां पर नकली डीएपी की बोरियां बरामद हुई. इसके अलावा शाहजहांपुर सिटी में अतुल खाद भंडार पर भी छापेमारी की गई. गोदाम बंद मिलने पर जिला प्रशासन ने गोदाम को सील कर दिया है. फिलहाल मामले में आगे कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. नकली डीएपी मिलने की सूचना पर किसान यूनियन ने भी मौके पर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की.

बता दें कि अपने धान औने-पौने दामों पर बिकने से किसान पहले से ही बेहाल है. ऐसे में नकली डीएपी किसानों की खेती को भी बर्बाद कर रही है. बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर किसान की शिकायत पर ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई क्यों की, क्या जिला प्रशासन शिकायतों का इंतजार करता है. ऐसे में इस बात की भी जांच होना चाहिए कि नकली डीएपी के खेल में कौन-कौन शामिल है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details