शाहजहांपुरः जनपद की पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को नकली खाद और पेस्टिसाइड का बड़ा जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त कंपनी के रैपर में नकली खाद और नकली पेस्टिसाइड भरकर बेच रहे थे.
कृषि विभाग को सूचना मिली थी कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर चौराहे के पास एक युवक नकली खाद बिक्री के लिए ले जा रहा है. इसके बाद युवक को पकड़ने के बाद उसकी निशानदेही पर कुरसंडा गांव में एक घर में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस को मौके पर 184 बोरी नकली उर्वरक, सैकड़ों लीटर पेस्टिसाइड और कई कंपनियों के रेफर और बोरियां बरामद हुई. पुलिस ने मौके से श्याम मोहन और पारस कश्यप नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक से लूट का खुलासा, अंतर्जनपदीय गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग नकली खाद और पेस्टिसाइड बनाकर इसे अलग-अलग कंपनियों के छपे हुए पैकेट में पैक कर किसानों को बेचते थे. इससे वह मोटी रकम कमा रहे थे. पुलिस ने शुक्रवार को भी नकली खाद का बड़ा जखीरा पकड़ा था. इस मामले में शुक्रवार को भी दो अभियुक्तों को जेल भेजा था. फिलहाल पुलिस ने शनिवार को पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और आवश्यक वस्तु अधिनियम और उर्वरक नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनों को जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दुकानदार की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर कर्मचारी ने की लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद